क्योंकि लकी है फेंगशुई कछुआ 

क्योंकि लकी है फेंगशुई कछुआ (Kyon ki Lucky Hai Feng shui Kachua): अगर आपके घर में किसी तरह की कोई परेशानी, स्वास्थ्य समस्या या फिर घर में पर्याप्त बरकत न होने से आप परेशान हैं, तो फेंगशुई का इस्तेमाल आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा 

क्योंकि लकी है फेंगशुई कछुआ (Kyon ki Lucky Hai Feng shui Kachua)

क्योंकि लकी है फेंगशुई कछुआ
Kyon ki Lucky Hai Feng shui Kachua

फेंगशुई के अनुसार, सुख और समृद्धि के लिए घर में लाफिंग बुद्धा का होना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप भी अपने घर में लाफिंग बुद्धा रख सकते हैं। लेकिन यह तभी उपयोगी साबित होगा, जब वह आपको उपहार स्वरूप मिला हो।

फेंगशुई से वास्तु दोष निवारण में दूसरा नंबर कछुआ का आता है। ऐसे में आपके घर में अगर कछुआ उपस्थित है तो समझिए कि आपकी बीमारी और शत्रुओं से छुट्टी हो गई है।

अगर आप अपना कैरियर या व्यवसाय में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो धातु से निर्मित कछुआ लेकर उसे पानी भरे जार या बर्तन में रखकर उत्तर दिशा में रख दें।

कछुआ लंबी उम्र का प्रतीक है। अगर आपके घर में कछुआ रखा है तो यह आपको लंबी उम्र प्रदान करेगा।

सुख-शांति प्राप्त करने हेतु भवन के उत्तरी भाग में धातु से बनी कछुए रखें। इससे उस भवन की अशुभ ऊर्जा साफ हो जाती है और घर में सुख-शांति एवं प्रेम में वृद्धि होती है।

अगर आप कछुआ को शयनकक्ष में रखने की सोच रहे हैं तो उसे बिना पानी में रखे भी रखा जा सकता है। इसके अलावा तीन टांगों वाला मेंढक भी फेंगशुई में शुभ माना गया है। यदि धन की बचत करनी हो, तब तीन टांगों वाले मेंढक को मुख्य द्वार की ओर पीठ करके रखना चाहिए।

यह भी पढ़े – फेंगशुई से मालामाल होगी आपकी दुकान

अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *