पारस पीपल का पेड़: यह पेड़ बना सकता है आपको रातों-रात अमीर, करें ये उपाय
पारस पीपल का पेड़ (Paras Pipal Ka Ped): ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे पेड़ बताए गए हैं, जिनके दर्शन मात्र से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक एक पेड़ है जिसका नाम पारस पीपल (Paras Pipal) है। ऐसा माना जाता है कि इस पेड़ के प्रभाव से बिगड़े से बिगड़े काम बनने लगते हैं और सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।
पारस पीपल का पेड़ (Paras Pipal Ka Ped)
पारस पीपल की पहचान
पारस पीपल कैसा होता है और पारस पीपल कहा मिलेगा तो आपको बता दें इसको जंगलों में ही देखा जा सकता है। देखने में इस पेड़ के पत्तों की गोलाई आम पीपल के पेड़ की पत्तियों से थोड़ी अधिक होती है और इसमें पीले फूल आते हैं। जहां एक तरफ आमतौर पर पीपल का पेड़ बड़ा और लंबा होता है, वहीं पारस पीपल के पेड़ की लंबाई थोड़ी कम होती है।
इस पेड़ के बारे में कहा जाता है कि यह अपने आस-पास की हर चीज को सोने जैसा कीमती बना देता है। यही कारण है कि इस पेड़ को पारस पीपल कहा जाता है। इसका Botanical Name (Thespesia populnea) है। और इसे इंडियन ट्यूलिप भी कहा जाता है।
यह भी पढ़े – शिव पुराण : अतिथि को भोजन कराते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान
पारस पीपल का पेड़ कहाँ मिलेगा?
यह वृक्ष अत्यंत दुर्लभ है। यह पेड़ शहरों में कम ही देखने को मिलता है। यह पेड़ ज्यादातर जंगलों में ही पाया जाता है।
पारस पीपल के पेड़ का महत्व
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने घर के आंगन में पारस पीपल का पेड़ लगाता है तो उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। ऐसा माना जाता है कि इस पेड़ की उपस्थिति में रहने वाले लोग हमेशा खुश, समृद्ध और धनी होते हैं।
औषधीय गुण और उपयोग
आयुर्वेद के अनुसार पारस पीपल के पेड़ के औषधीय उपयोग भी हैं। इसे बलवर्धक और वीर्यवर्धक बताया गया है। कई तरह के मानसिक रोगों में भी पारस पीपल से बनी औषधि का प्रयोग किया जाता है। तथा नशा मुक्ति वाली दवाओ में भी इसका उपयोग किया जाता है।
ज्योतिष में पारस पीपल के उपाय
इस पेड़ के साथ-साथ इसके पत्तों के कई चमत्कारी उपाय भी बताए जाते हैं। पारस पीपल के पेड़ की पत्तियां आपके जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर है उन्हें यह पेड़ अपने घर में जरूर लगाना चाहिए।
फूल का उपाय
इस पेड़ पर पीले फूल लगते हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति इस पारस पीपल के फूल को बृहस्पति ग्रह को अर्पित करता है, तो उस व्यक्ति का गुरु बलवान हो जाता है और बहुत शुभ फल देने लगता है।
यह भी पढ़े – इच्छा पूर्ति के उपाय, राशि के अनुसार मनोकामना पूर्ति के उपाय
पारस पीपल के चमत्कारी उपाय
- इस वृक्ष को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। इसकी पूजा करने से बहुत जल्दी ही धन की देवी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है। इस वृक्ष की पूजा करने वाले व्यक्ति का घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है।
- यदि कोई व्यक्ति कठिन परिश्रम करने के बाद भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो तो उस व्यक्ति को इस पेड़ के 108 पत्तों पर श्री हरि का नाम लिखकर किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। इस उपाय से व्यक्ति के घर में धन की कमी दूर हो जाएगी।
- वहीं इस पेड़ का इस्तेमाल नजर उतारने के लिए भी किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति को बार-बार नज़र लगती है और वह प्रतिदिन बीमार पड़ता है। तो इस वृक्ष के 21 पत्तों पर ओम हनुमंते नमः लिखकर किसी नदी में प्रवाहित करना चाहिए।
- साथ ही यदि किसी व्यक्ति के विवाह में बार-बार बाधा आ रही हो तो उस व्यक्ति को प्रतिदिन पारस पीपल की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। वहीं यदि वह जातक बृहस्पति ग्रह के मंत्र का जाप करता है तो उसके विवाह का योग बहुत जल्द बनने लगेगा।
यह भी पढ़े – स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय, जानिए याददाश्त बढ़ाने की घरेलू उपाय
अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।