मूलांक से जाने भविष्य, अंको से जाने किस क्षेत्र में होंगे सफल

मूलांक से जाने भविष्य (Mulank se jane bhavishya): अंको का हमारे जीवन से गहरा संबंध है। इससे ना सिर्फ हमारा व्यक्तित्व प्रभावित होता है बल्कि यह हमारे करियर को भी प्राप्त करते हैं। इन्हीं मूलांकों से व्यक्ति अपने व्यवसाय के बारे में साधारण अनुमान लगा सकते हैं। 

मूलांक से जाने भविष्य (Mulank se jane bhavishya)

मूलांक से जाने भविष्य
Mulank se jane bhavishya

मूलांक 1 से 9 तक माने गए हैं, इनमें शून्य की गणना नहीं होती। यदि करियर का चुनाव आप अपने मूलांक के आधार पर करें, तो निश्चित ही वह क्षेत्र आपके लिए सफलता लेकर आएगा। 

यह भी पढ़े – दीपक के टोटके, दीपक जलाने के नियम और जाने घर में दीपक जलाने से होने वाले सकारात्मक प्रभाव

मूलांक 1

अंक 1सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है। अगर आपका मूलांक 1 है तो दवा, ऊन, अनाज, सोना, मोती आदि का व्यवसाय आपके लिए बेहतर साबित होगा। इस क्षेत्र से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

मूलांक 2

अंक 2 के जातक को चंद्रमा से संबंधित क्षेत्र सफलता दिलाता है। क्योंकि इस अंक का स्वामी चंद्रमा है। अतः  ऐसे लोगों को कृषि, रत्न, खिलौने, फैंसी स्टोर, रेडीमेड कपड़े आदि का व्यापार करना चाहिए। इस क्षेत्र में वह ज्यादा सफल होते हैं। 

मूलांक 3

अंक 3 के ईष्ट ग्रह बृहस्पति यानि गुरु हैं। इसलिए मूलांक 3 वाले जातक को अध्यापक, लेखन, स्टेशनरी, पूजा-पाठ, नौकरी, कोचिंग आदि क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए। करियर की दृष्टि से यह क्षेत्र उनके लिए बेहतर होता है। 

मूलांक 4

अंक 4 का स्वामी ग्रह राहु है। राहु का प्रतिनिधित्व होने से रेलवे, वायुयान सामग्री, तकनीकी कार्य, पुरातत्व, ज्योतिष, शेयर्स आदि क्षेत्र चार मूलांक वाले जातक के लिए अच्छा होता है। 

मूलांक 5

5 अंक वाले लोग को लकड़ी, फर्नीचर का कार्य, आयुर्वेद, ज्योतिष, कंप्यूटर पार्ट्स, वकील, उद्घोषणा आदि क्षेत्र में किस्मत आजमाना चाहिए। बुध का प्रतिनिधित्व होने से यह क्षेत्र उनको सफलता दिलाता है। 

मूलांक 6

अंक 6 का स्वामी शुक्र है। इसलिए इस अंक के जातक को किराना व्यापार, मिठाईयां, बेकरी आदि का व्यवसाय करना चाहिए। 

मूलांक 7

केतु के प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्र हैं, दवा, सोना, ट्रैवल एजेंसी, अनुसंधान आदि। और मूलांक 7 का स्वामी भी केतु ही है। अतः ऐसे जातक को इन्हीं क्षेत्रों में व्यवसाय करना चाहिए। 

मूलांक 8

अंक 8 शनि से प्रभावित होता है। इसलिए शनि के प्रभाव से लोहे का व्यापार, तेल, तिल, ऊन का व्यापार, नौकरी (शारीरिक श्रम वाले) आदि क्षेत्र श्रेष्ठ रहेगा। 

मूलांक 9

अंक 9 वाले लोगों को मंगल से प्रभावित क्षेत्र में करियर तलाशने चाहिए। मसलन सेना, पुलिस, खेल, कोयले का व्यापार, धातुओं का व्यापार आदि। 

यह भी पढ़े – फिश एक्वेरियम घर में रखने के फायदे | अगर घर में रख रहे हैं Fish Aquarium, तो जानें उससे जुड़े तथ्य

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *