शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के फायदे, शिव को अनाज चढ़ाने के लाभ
शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के फायदे (Shivling Par Gehu Chadhane Ke Fayde): इन उपायों से पहले भगवान शिव की सामान्य पूजा यानी चंदन, बिल्वपत्र, फूल, छोटा सफेद वस्त्र चढ़ाकर करें और इनके साथ यहां बताए अनाज शिवलिंग पूजा में चढ़ाएं। ये अनाज कामना विशेष पूरी करते हैं। जानिए कौन सा अनाज चढ़ाने का उपाय कौन सी चाहत पूरी करता है।
शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के फायदे (Shivling Par Gehu Chadhane Ke Fayde)
इनको चढ़ाते वक्त ये मंत्र स्मरण करना शुभ होगा –
मृत्युंजयाय रुद्राय नीलकण्ठाय शम्भवे ।
अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नमः ।।
शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के फायदे
शिव की गेहूं चढ़ाकर की गई पूजा से संतान सुख मिलता है। संतान होनहार व सद्गगुणी कुल का गौरव बढ़ाने वाली निकलती है।
यह भी पढ़े: शिवलिंग की पूजा, किस शिवलिंग के पूजन से मिलता है फल?
शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से क्या फायदा
देव पूजा में अक्षत यानी चावल का चढ़ावा बहुत ही शुभ माना जाता है। शिव पूजा में भी महादेव या शिवलिंग के ऊपर चावल, जो टूटे न हो चढ़ाने से लक्ष्मी की कृपा यानी धन लाभ होता है।
शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने के फायदे
शिव की तिल से पूजा करने पर मन, शरीर और विचारों से हुए दोष का अंत हो जाता है। सारे तनाव व दबाव की वजहे अचानक दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़े: शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने के फायदे, शिव को द्रव्य चढ़ाने के लाभ
शिवलिंग पर अरहर चढ़ाने के फायदे
अरहर के पत्तों या दाल से शिव की पूजा करने से तन, मन व धन से जुड़े हर तरह के दु:ख दूर हो जाते हैं।
शिवलिंग पर मूंग चढ़ाने के फायदे
शिव को मूंग चढ़ाने से किसी विशेष काम या मकसद से जुड़े विशेष मनोरथ फौरन पूरे होते हैं।
शिवलिंग पर जौ चढ़ाने के फायदे
जौ चढ़ाकर शिव की पूजा अंतहीन व पीढ़ियों को सुख देने वाली सिद्ध होती है।
यह भी पढ़े: शिव कृपा पाने के उपाय, शिव का प्रिय मास सावन
भगवान शिव को मक्का चढ़ाने के फायदे
धर्म ग्रंथों के अनुसार जिस व्यक्ति की शादी नहीं हो पा रही है। यदि वह भगवान शिव को मक्का अर्पित करे, तो उसका विवाह जल्दी ही हो जाता है।
बाबा भोले को ज्वार चढाने से लाभ
ज्वार अर्पित करने से भगवान शिव सभी पापों का नाश कर देते हैं।
यह भी पढ़े –