शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने के फायदे, शिव को द्रव्य चढ़ाने के लाभ
शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने के फायदे (Shivling Par Sarso Ka Tel Chadhane Ke Fayde): इन उपायों से पहले भगवान शिव की सामान्य पूजा यानी चंदन, बिल्वपत्र, फूल, छोटा सफेद वस्त्र चढ़ाकर करें और इनके साथ यहां बताए द्रव्य से शिवलिंग का अभिषेक करें। शिवलिंग का इन द्रव्यों से सपरिवार अभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर सुगंधित शुद्ध चंदन से त्रिपुंडी का तिलक लगाने से जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति मिलने लगती है। ये द्रव्य कामना विशेष पूरी करते हैं। जानिए कौन से द्रव्य से अभिषेक करने पर कौन सी चाहत पूरी होती है।
शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने के फायदे (Shivling Par Sarso Ka Tel Chadhane Ke Fayde)
इन द्रव्यों से भगवान शिव का अभिषेक करने से पहले इन दो शिव मंत्रो का जप 108 बार जरूर कर लें। साथ ही अभिषेक करते समय भी इन मंत्रों का उच्चारण करना शुभ होगा।
- ॐ नमः शिवाय
- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
यह भी पढ़े: शिव भक्ति कैसे करें? सच्ची भक्ति से मिलेगा शिव प्रसाद
शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
शिव का जल से अभिषेक करने पर मान सम्मान तथा धन और संपदा मिलती है। शारीरिक और मानसिक पाप का नाश तथा अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर होता है।
शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाने के फायदे
भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करने पर हर प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।
शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने के फायदे
सरसों के तेल से शिव का अभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश हो जाता है। जातक को हर क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़े: शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के फायदे, शिव को अनाज चढ़ाने के लाभ
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के फायदे
शिव का दूध से अभिषेक करने पर समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। यश और लक्ष्मी की प्राप्ति होने के साथ घर में खुशहाली आती है तथा घर से हर प्रकार के कलह एवं कलेश दूर होते हैं।
शिवलिंग पर दही चढ़ाने के फायदे
शिवलिंग पर दही अर्पित करने से हर्ष और उल्लास की प्राप्ति होती है।
शिवलिंग पर शहद चढ़ाने के फायदे
शहद से शिव का अभिषेक करने पर हमारे हर प्रकार के रोगों का निवारण तथा पहले से हुए रोगो से मुक्ति मिल जाती है।
यह भी पढ़े: शिव कृपा पाने के उपाय, शिव का प्रिय मास सावन
शिवलिंग पर देसी घी चढ़ाने के फायदे
गाय के शुद्ध देसी घी से भगवान शिव का अभिषेक करने पर मनुष्य दीर्घायु को प्राप्त करता है, तथा वंश की वृद्धि होती है।
शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने के फायदे
भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करने पर घर में लक्ष्मी का सदा वास बना रहता है। किसी वस्तु की कभी कोई कमी नहीं रहती।
शिवलिंग पर सुंगधित तेल चढ़ाने के फायदे
शिवलिंग पर सुंगधित तेल चढ़ाने से भोगों की प्राप्ति होती है।
शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने के फायदे
शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से धन ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़े –