दुर्भाग्य को सौभाग्य में कैसे बदलें? अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो यह करें !

दुर्भाग्य को सौभाग्य में कैसे बदलें (Durbhagya Ko Saubhagya Me Kaise Badle): अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदले, क्योंकि दुर्भाग्य कभी कुंडली के रास्ते तो कभी इंसान के कर्मो के रास्ते उस तक पहुँच जाता है और जिंदगी को उलझा के रख देता है। तो आईये जानते है कुछ जांचे परखे उपाय जिसे आप करके देखें। जिससे आपका बुरा समय आपसे दूर भाग जायेगा। और ये उपाय आपके इष्ट सिद्धि में सहायक होंगे।

दुर्भाग्य को सौभाग्य में कैसे बदलें (Durbhagya Ko Saubhagya Me Kaise Badle)?

दुर्भाग्य को सौभाग्य में कैसे बदलें
Durbhagya Ko Saubhagya Me Kaise Badle

उपाय

  • घर के मुख्य द्वार के ऊपर विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश का चित्र अथवा प्रतिमा लगाए और उनका मुख घर के अंदर की ओर रखें तथा हर सुबह स्नान के पश्चात उनको दूर्वा अवश्य अर्पित करें।
  • बहेड़े की जड़ या एक पत्ता तथा शंखपुष्पी की जड़ रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में लाकर, घर में सुरक्षित स्थान पर रखें। अत्याधिक शुभता हेतु चांदी की डिब्बी में रखें।
  • नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों के लिए जाते समय घर की कोई महिला एक मुठ्ठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलेगी।
  • काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें।
  • गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में बरगद के पत्ते को लाकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें। ज्योतिष की दृष्टि से ये योग अत्यंत शुभ माना जाता है।
  • धन से जुड़े कार्य सोमवार एवं बुधवार को करें।
  • गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता दान स्वरूप अवश्य करें। यदि संभव हो तो किन्नरों को दिए पैसे में से एक सिक्का वापस लेकर अपने कैश बॉक्स या लॉकर में रखें। इससे बहुत लाभ होगा।

याद रखें – ये उपाय सच्चे मन और विश्वास के साथ करें।

यह भी पढ़े –

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।