चींटियों को आटा खिलाने से क्या लाभ, चींटियों को आटा खिलाने से क्या होता है ?

चींटियों को आटा खिलाने से क्या लाभ (Chitiyo Ko Aata Khilane Se Kya Labh): घर में धन-संपत्ति बनाए रखने के लिए घर पर देवी लक्ष्मी की कृपा होना बहुत जरूरी होता हैं। यदि घर में कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो धन-लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। जानिए घर-परिवार पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने और धन लाभ पाने के कुछ अचूक उपाय

चींटियों को आटा खिलाने से क्या लाभ (Chitiyo Ko Aata Khilane Se Kya Labh)?

चींटियों को आटा खिलाने से क्या लाभ
Chitiyo Ko Aata Khilane Se Kya Labh

यह भी पढ़े – वास्तु दोष दूर करने वाले पौधे, घर में कौन सा पौधा लगाने से शुभ होता है ?

चीटियों को आटा खिलाने के फायदे (Chitiyo Ko Aata Khilane Ke Fayde)

  • चींटियां दो तरह की होती हैं, लाल और काली। इनमें से लाल को अशुभ और काले को शुभ माना जाता है।
  • प्रतिदिन हजारों चींटियों को भोजन देने से, वे चींटियां आपको पहचान लेती हैं तथा आपके प्रति अच्छी भावना रखने लगती हैं और आपको दुआएं देने लगती हैं। और चीटियों की दुआ का असर आपको हर संकट से बचा लेता है।
  • आटे में शक्कर मिला कर काली चींटियों को खिलाने से आती हैं लक्ष्मी, घर की धन संबंधी परेशानियां हो जाती है दूर। 
  • चीनी मिला हुआ आटा, चीटियों को डालने से व्यक्ति सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त हो जाता है।
  • कर्ज से परेशान लोग चीटियों को चीनी और आटा मिला के खिलाएं। ऐसा करने से कर्ज बहुत जल्दी उतर जाता है। 
  • लाल चीटियों की कतार मुंह में दबाकर अंडे लेकर निकलती है तो यह देखना शुभ होता है। इससे पूरा दिन शुभ और सुखद बना रहता है।

यह भी पढ़े – जाने मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का मंत्र, बनाये धन का आगमन

धन-लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने हेतु कुछ अन्य उपाय 

  • रोज सुबह स्नान करने के पश्चात घर पर स्थापित भगवान की मूर्तियों या तस्वीरों पर कुंकुम, चंदन और फूल अवश्य चढ़ाएं।
  • गेहूँ पिसवाने हेतु शनिवार और सोमवार का दिन चुनें, तथा गेहूं में थोड़े से काले चने भी मिला दें। हो सके तो शनिवार के दिन खाने में किसी न किसी तरीके से काले चने का प्रयोग करें।
  • खाने के लिए बनाई जा रही पहली रोटी या चावल का कुछ भाग गाय को खिलाए, ऐसा करने से घर में दरिद्रता नहीं रहती।
  • सफेद रंग की खाने की वस्तुएं जैसे दूध, खीर, सफेद फूल, चावल आदि का दान करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
  • धन के लेन-देन संबंधी कोई भी काम करने के लिए सोमवार और बुधवार का दिन चुनें। इस दिन किया गया धन का लेन-देन फायदेमंद माना जाता है।
  • लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर गुरुवार को किसी एक सुहागन स्त्री को सुहाग की साम्रगी दान देने का नियम बनाएं।

यह भी पढ़े – यहां विराजती हैं धन लक्ष्मी

माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति हेतु घर का भी रखें ख़्याल 

  • सुबह घर के किसी भी सदस्य के नाश्ता करने से पहले घर में झाड़ू अवश्य लगा लें।
  • घर की तिजोरी में लक्ष्मी यंत्र या कुबेर यंत्र जरूर रखें। ऐसा करने से तिजोरी में धन हमेशा बना रहता है।
  • श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र के पास चेकबुक, पासबुक या पैसे के लेन-देन से जुड़े कागज आदि को रखें।
  • घर की दीवारों या फर्श पर पैंसिल या चाक आदि के निशान न बनाने दें, इससे कर्ज बढ़ने की संभावना रहती है।
  • घर में शाम के समय झाड़ू-पोंछा करने से लक्ष्मी रूठ जाती है। इसलिए शाम के समय ऐसा नहीं करना चाहिए। 

यह भी पढ़े – घर में दरिद्रता आने के कारण, खास उपाय – घर में कभी गरीबी नहीं आएगी

अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।