फेंगशुई से मालामाल होगी आपकी दुकान
व्यापार भी हर किसी को नहीं फलता, तमाम कोशिशों के बावजूद तरक्की में अवरोध आते रहते हैं। ऐसे में परेशान तो आप भी होंगे। अगर आप चाहते हैं कि व्यापार में अपेक्षित लाभ प्राप्त हो तो मेहनत के साथ-साथ फेंगशुई के उपाय भी करें – यकीन मानिए फेंगशुई से मालामाल होगी आपकी दुकान (feng shui se malamal hogi aapki dukan)
फेंगशुई से मालामाल होगी आपकी दुकान

कारोबार की सफलता कई कारकों पर निर्भर करती है। जिनमें खास हैं, कारोबार की रूपरेखा, कारोबार स्थल की वास्तु और बाजार की स्थिति। इन कारकों में से तीसरा कारक अस्थाई है, जबकि पहला और दूसरा स्थाई हैं। बाजार का स्वभाव ही है उतार-चढ़ाव का, लेकिन कारोबारी का भाग्य एवं कारोबार का स्थान की वास्तु प्रायः नहीं बदलती। यही वजह है कि कारोबार की सफलता में इन दो कारकों की मुख्य भूमिका होती है।
यद्यपि व्यक्ति का भाग्य उसके जन्म से ही निर्धारित होता है, लेकिन यदि फेंगशुई के माध्यम से आवास और कारोबार की वास्तु को सुधारा जाए, तो उसके भाग्य को भी सुधारा जा सकता है। इसलिए कारोबार या दुकान की सफलता के लिए फेंगशुई में अनेक उपाय बताए गए हैं जो व्यापार कार्य को सफल बनाती है।
सफल दुकान के लिए फेंगशुई के ये सिद्धांत आजमाएं
1. दुकान का दरवाजा बड़ा होना चाहिए और वह किसी संकरे गलियारे में नहीं खुलना चाहिए।
2. दरवाजे के आगे कोई स्तंभ, बिजली का खंभा, वृक्ष, खंडहर, सीढ़ियां, किसी भवन या दुकान का धारदार कोना व असफल दुकान नहीं होनी चाहिए।
3. दुकान यदि ऐसे स्थान पर स्थित हो, जहां दो सड़कें मिलकर तिराहा बनाती हो, तो दुकान के बाहर एक दर्पण अवश्य लगाएं। इससे दुकान में व्याप्त दोष कम हो जाता है।
4. दुकान का कैश काउंटर दरवाजे के साथ लेता हुआ और उसके समानांतर नहीं होना चाहिए।
5. दुकान के कैश काउंटर के ऊपर लटकती बीम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा दुकान के अंदर दीवारों का रंग फेंगशुई के अनुरूप हो।
यह भी पढ़े – घर में दरिद्रता आने के कारण, खास उपाय – घर में कभी गरीबी नहीं आएगी
अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।