त्रि-शक्ति यंत्र के फायदे, मंगल सूचक है त्रि-शक्ति 

त्रि-शक्ति यंत्र के फायदे (Trishakti Yantra Ke Fayde): घर में सुख-समृद्धि हेतु त्रिशक्ति चिह्न अत्यंत शुभ माना गया है। वास्तुदोष को दूर करने के लिए इसे घर के अंदर या बाहर लगा सकते हैं। क्योंकि ओम, त्रिशूल और स्वास्तिक तीनों ही मंगल के प्रतीक हैं –

त्रि-शक्ति यंत्र के फायदे (Trishakti Yantra Ke Fayde)

त्रि-शक्ति यंत्र के फायदे
Trishakti Yantra Ke Fayde

हमेशा से हो प्रत्येक शुभ एवं मांगलिक कार्यों में ओम, स्वास्तिक, शुभ-लाभ आदि मंगलसूचक प्रतीकों का निरंतर प्रयोग सुख-समृद्धि के लिए होता आ रहा है। क्योंकि ये चिह्न सदैव मंगलकारी शुभ और समृद्धिदायक होते हैं।

मंगल सूचक है त्रि-शक्ति

घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर इस प्रकार के मांगलिक चिह्नों को अंकित करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है तथा घर के सदस्य दुर्भाग्य से दूर रहते हैं। इन चिह्नों के अंदर अशुभ छाया को दूर करने की अद्भुत शक्ति होती है। अतः इन मंगलसूचक चिह्नों को घर के मुख्य द्वार पर बनाने से अशुभ शक्तियों, भूत-प्रेत, आत्माओं, नजर टोना आदि का दुष्प्रभाव कम से कम पड़ता है।

घर में सुख समृद्धि हेतु त्रिशक्ति चिह्न स्वास्तिक, ऊं, त्रिशूल लगाना विशेष लाभदायक होता है। इसे घर के अंदर या बाहर आवश्यकता अनुसार लगाया जा सकता है।

‘ऊं’ शांति का प्रतीक है, वहीं ‘स्वास्तिक’ लाभ का प्रतीक और ‘त्रिशूल’ शक्ति का प्रतीक है। इन त्रिशक्तियों का एक साथ एक ही जगह पर उपस्थित होना अपने आप में अलौलिक, दिव्य एवं अत्यंत शुभदायक है, जिनका प्रयोग कर हम कई मुसीबतों का मुकाबला कर सकते हैं।

इन तीनों शक्तियों द्वारा वास्तु दोषों का शमन कर घर में मंगलदायक स्थिति उत्पन्न की जा सकती है। गाड़ी इत्यादि पर त्रिशक्ति लगाने से वाहन दुर्घटना से बचाव होता है। धातु से निर्मित इन मंगलकारी चिह्नों को कैश बॉक्स या अलमारी में रखने से धन वृद्धि होती है। व्यक्तिगत सुरक्षा और सौभाग्य वृद्धि के लिए स्टीकर के रूप में इसे डायरी या किताब पर लगा सकते हैं।

पढ़ना जारी रखें 

मुख्य द्वार पर लगाने से घर में अशुभ शक्तियां अपना प्रभाव नहीं दिखा पातीं। त्रिशक्ति चिह्न हमारे लिए रक्षा कवच का काम करते हैं, जो बुरी और नकारात्मक ऊर्जा को हमारे नजदीक नहीं आने देते और सकारात्मक ऊर्जा से हमारा और हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध रखते हैं।

आप चाहें तो इसे किसी को उपहार के तौर पर भी दे सकते हैं।

यह भी पढ़े – किस दिशा में सोना चाहिए? सही दिशा में सोएं, रहेंगे स्वस्थ

अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *