सुख-समृद्धि के उपाय, नंबरों से जानें घर की सुख-समृद्धि

सुख-समृद्धि के उपाय (Sukh-Samridhi Ke Upay): अंक ज्योतिष में नंबरों से ही भविष्य संबंधी बातें बताई जाती हैं और इन्हीं अंको को आधार बनाकर किसी घर के शुभ होने के बारे में भी जाना जाता है। लेकिन कैसे? 

सुख-समृद्धि के उपाय (Sukh-Samridhi Ke Upay)

सुख-समृद्धि के उपाय
Sukh-Samridhi Ke Upay

नया घर लेने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि वह घर आपके लिए फलदाई है या नहीं, यह जानने के लिए नंबरों से घर की आय और व्यय की गणना करें। 

कैसे करें आय की गणना? 

इसके लिए पूरे घर का क्षेत्रफल निकालें। अब इस क्षेत्रफल को नंबर 8 से भाग दें। भाग देने के बाद जो संख्या शेष रहे उसे आय समझें। यदि बाकी रहे संख्या 1,3,5,7 है तो घर आपके लिए सुख-समृद्धि लाएगा। इसके विपरीत यदि 0,2,4,6, 8 आदि संख्या बच रहा हो, तो घर धन की कमी करने वाला हो सकता है। ऐसे में घर के बिल्ट अप एरिया में परिवर्तन करके शुभ आय स्थापित की जा सकती है। 

व्यय की गणना 

घर के क्षेत्रफल को 8 से गुणा करके 27 से भाग दें। यह संख्या घर का गृह नक्षत्र बताएगी। इस संख्या को 8 से भाग देने पर शेष संख्या व्यय कहलाएगी। यदि आय की संख्या व्यय से अधिक है, तो घर शुभ माना जाए, यदि आय-व्यय बराबर हो तो आय-व्यय से कम हो तो, वह घर कदापि आपको उन्नति नहीं देगा। 

ऐसे में घर में परिवर्तन करना नितांत आवश्यक होता है। उदाहरण के तौर पर एक घर का क्षेत्रफल 997 वर्ग फीट है। 997 में 8 से भाग दिया शेष आया सात। सात विषय आय हैं जो कि शुभ है। 

व्यय की गणना के लिए क्षेत्रफल 997 वर्गफीट को 8 से गुणा करेंगे। संख्या आया 7976, फिर इसमें  27 अंक से भाग देंगे, शेष हुआ 11, व्यय-आय से अधिक है अतः ऐसा घर धन और समृद्धिदायक नहीं रहेगा। 

यह भी पढ़े – घर बनाने का उपाय, पूरा होगा मकान का सपना

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *