पार्वती मंगल स्तोत्र नाम, मंगली है तो पार्वती-मंगल स्तोत्र का करें पाठ

पार्वती मंगल स्तोत्र नाम (Parvati Mangal Stotra Naam): मांगलिक दोष होने के कारण विवाह में विच्छेद, विलंब, व्यवधान या धोखा, विवाहोपरांत दंपत्ति में से किसी एक या दोनों को शारीरिक, मानसिक अथवा आर्थिक कष्ट, पारस्परिक मनमुटाव आदि रहते हैं। ऐसे में सुखी जीवन के लिए मांगलिक दोष का निवारण जरूरी हो जाता है। कुछ ऐसे ही उपाय शास्त्रों में बताए गए हैं जिन्हें सावन माह में किया जाना चाहिए – 

पार्वती मंगल स्तोत्र नाम (Parvati Mangal Stotra Naam)

पार्वती मंगल स्तोत्र नाम
Parvati Mangal Stotra Naam

अगर किसी की कुंडली मांगलिक दोष हो और उनकी शादी हो गई हो तो इस योग में पति-पत्नी के संबंधों में तनाव रहता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार लग्न, चंद्र तथा शुक्र से 1-2-4-7-8-12 वें भाव में मंगल हो, तो मांगलिक दोष होता है। इस योग के कारण वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। 

यही नहीं विवाह में विलंब होता है। इस तरह का कोई भी हो आपके कुंडली बन रहा हो तो उसके निवारण हेतु सावन माह उपयुक्त है। वैदिक ज्योतिष में मांगलिक दोष के निवारण हेतु कुछ उपाय दिए गए हैं, जिसे सावन माह में ही किया जाता है। 

विवाह स्तोत्र

वैवाहिक विलंब दूर करने हेतु सौंदर्य-लहरी, श्रीसूक्त, रामचरितमानस, दुर्गा सप्तशती, पार्वती-मंगल-स्त्रोत का विधान दे रखा है। इसे किसी भी मुहूर्त में प्रारंभ किया जा सकता है, लेकिन इस प्रयोग को करने से पहले किसी विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। 

अगर विवाह हो गया है, तो उसी वर्ष के प्रथम सावन मास शुक्ल पक्ष के मंगलवार को वैधव्य नाशक मंगलागौरी व्रत प्रारंभ करें और इसे 5 वर्ष तक संकल्प पूर्वक करें। इससे मंगल दोष का निवारण होता है। 

आप चाहे तो ज्येष्ठवदी अमावस्या को वट सावित्री व्रत भी विधि-विधान से कर सकती हैं। 

लाल किताब के बताएं उपाय 

इसके अलावा लाल किताब में बताएं उपाय को भी कर लें। यह उपाय हैं –

  • मंगल देव की पूजा अर्चना एवं मंगल ग्रह का जाप इत्यादि करना चाहिए। 
  • लाल रंग से पूर्णतया परहेज करना चाहिए ताकि मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव में काफी हद तक कमी लाया जा सके। 
  • तांबे का छल्ला अनामिका उंगली में पहनें।  
  • तंदूर में लगी मीठी रोटी बांटे। 
  • बहते पानी मे रेवड़ियां, बताशे, शहद और सिंदुर बहाएं। उपयुक्त उपाय को करने से मांगलिक दोष का असर कम हो जाता है। 

यह भी पढ़े – पुष्य नक्षत्र के उपाय, पुष्य नक्षत्र में पूजें गणपति शीध्र होगी मनोकामना पूरी

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *