Tokyo Olympics: मीराबाई चानू को मिलेगा गोल्ड मेडल ?

Tokyo Olympics: मीराबाई चानू को मिलेगा गोल्ड मेडल (Mirabai Chanu Ko Milega Gold Medal) ?, टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल क्या जीता उसने तो  इतिहास रच दिया।

मीराबाई चानू को मिलेगा गोल्ड मेडल (Mirabai Chanu Ko Milega Gold Medal) ?

मीराबाई चानू को मिलेगा गोल्ड मेडल (Mirabai Chanu Ko Milega Gold Medal),

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल क्या जीता उसने तो  इतिहास रच दिया। पर जैसे चानू की  क़िस्मत को कुछ और ही मंजूर है वो सिल्वर पर खुश नहीं है, उसे तो जैसे गोल्ड की चाहत हो और ऊपर वाले ने उसकी इस चाहत को पंख लगा दिए है।

49 किलोग्राम की कैटेगरी में चीन की वेटलिफ्टर होउ जिहुई को गोल्ड मेडल विजेता घोषित किया गया था, का डोपिंग रोधी अधिकारियों द्वारा परीक्षण किया जाएगा। अगर वह परीक्षण में विफल हो जाती हैं तो मीराबाई के हाथ गोल्ड मेडल लग जाएगा।

वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में भारत को 21 साल बाद कोई मेडल मिला है। इससे पहले सिडनी ओलंपिक 2000 (Sydney Olympics 2000) में देश को वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने ब्रॉन्ज दिलाया था।

इंतज़ार – भारत को दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल का

अगर चानू का सिल्वर, गोल्ड में बदल जाता है, तो वो इतिहास रच देंगी। इससे पहले बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में गोल्ड जीता था। मीराबाई का गोल्ड मैडल भारत के लिए ओलंपिक इतिहास में सिर्फ दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल होगा। व्यक्तिगत गोल्ड मेडल के अलावा भारत ने हॉकी में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं।

यह भी पढ़े –