IPL मैच दोबारा कब शुरू होगा 2021? जानिये आईपीएल का न्यू शेड्यूल।

IPL मैच दोबारा कब शुरू होगा 2021(IPL Match Dobara Kab Shuru Hoga 2021) बीसीसीआई ने कर दी घोषणा। बीसीसीआई और ईसीबी के बीच नहीं बनी सहमति, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) यूएई में – 19 सितंबर से शुरू, 15 अक्टूबर को होगा फाइनल।

IPL मैच दोबारा कब शुरू होगा 2021? बीसीसीआई ने कर दी घोषणा।

IPL मैच दोबारा कब शुरू होगा 2021
आईपीएल 2021 दोबारा कब शुरू होगा

आईपीएल 2021 दोबारा शुरू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)14 के बचे हुए मैच इंग्लैंड नहीं यूएई में होंगे। यूएई में 19 सितंबर से शुरू और 15 अक्टूबर को फाइनल होगा।

बीसीसीआई और (ईसीबी) इंग्लैंड के बीच सहमति न बन पाने के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में आयोजित करने का फैसला किया है।

क्योंकि कोरोना के कारण आईपीएल 2020 का पिछला सीजन भी यूएई में ही आयोजित हुआ था।

इस बार आईपीएल 2021 की शुरुआत तो भारत में ही हुई लेकिन 29 मैचों के बाद ही इसे स्थगित करना पड़ गया था। क्योंकि कई स्पोर्ट स्टाफ के साथ साथ खिलाड़ियों में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे।

बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के बचे हुए मैच आयोजित करने का पूरा इंतजाम कर लिया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर बचे हुए आईपीएल के मैच न हो पाये तो बीसीसीआई को 2500 करोड़ रूपये का नुक्सान हो सकता था। बचे हुए मुकाबलों की समय सूची –

आईपीएल का न्यू शेड्यूल (IPL 2021 New Schedule Date)

मैच की तारीखटीमों के नाममैच का समय
19 सितम्बरचेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस7.30 PM
20 सितम्बरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7.30 PM
21 सितम्बरपंजाब किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स7.30 PM
22 सितम्बरदिल्ली कैपिटल्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद7.30 PM
23 सितम्बरमुंबई इंडियंस Vs कोलकत्ता नाइट राइडर्स7.30 PM
24 सितम्बररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs चेन्नई सुपर किंग्स3.30 PM
25 सितम्बरदिल्ली कैपिटल्स Vs राजस्थान रॉयल्स3.30 PM
25 सितम्बरसनराइजर्स हैदराबाद Vs पंजाब किंग्स7.30 PM
26 सितम्बरचेन्नई सुपर किंग्स Vs कोलकत्ता नाइट राइडर्स3.30 PM
26 सितम्बरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs मुंबई इंडियंस7.30 PM
27 सितम्बरसनराइजर्स हैदराबाद Vs राजस्थान रॉयल्स7.30 PM
28 सितम्बरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs दिल्ली कैपिटल्स3.30 PM
28 सितम्बरमुंबई इंडियंस Vs पंजाब किंग्स7.30 PM
29 सितम्बरराजस्थान रॉयल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7.30 PM
30 सितम्बरसनराइजर्स हैदराबाद Vs चेन्नई सुपर किंग्स7.30 PM
1 अक्टूबरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs पंजाब किंग्स7.30 PM
2 अक्टूबरमुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स3.30 PM
2 अक्टूबरराजस्थान रॉयल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स7.30 PM
3 अक्टूबररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs पंजाब किंग्स3.30 PM
3 अक्टूबरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद7.30 PM
4 अक्टूबरदिल्ली कैपिटल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स7.30 PM
5 अक्टूबरराजस्थान रॉयल्स Vs मुंबई इंडियंस7.30 PM
6 अक्टूबररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs सनराइजर्स हैदराबाद3.30 PM
7 अक्टूबरचेन्नई सुपर किंग्स Vs पंजाब किंग्स3.30 PM
7 अक्टूबरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs राजस्थान रॉयल्स7.30 PM
8 अक्टूबरसनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियंस3.30 PM
8 अक्टूबररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs दिल्ली कैपिटल्स7.30 PM
10 अक्टूबरप्लेऑफ मैच7.30 PM
11 अक्टूबरएलिमिनेटर मैच7.30 PM
13 अक्टूबरप्लेऑफ मैच7.30 PM
15 अक्टूबरफाइनल मैच7.30 PM

आईपीएल किस मैदान पर खेला जाएगा?

इस बार आईपीएल के मैच यूएई में खेले जाने हैं। जो कि निम्नलिखित मैदानों पर अलग-अलग दिनों में खेले जायेंगे।

 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

कौन है आईपीएल 2021 का प्रायोजक?

आईपीएल 2021 का टाइटल स्पॉन्सर वीवो कंपनी है और अगर हम ऑफिशियल पार्टनर्स की बात करें तो यह सफारी, ड्रीम 11, अनएकेडमी, क्रेड, अपस्टॉक्स जैसी बड़ी कंपनियां हैं।

इसके साथ ही अंपायर पार्टनर पेटीएम और ऑफिशियल स्ट्रैटेजिक आउटिंग पार्टनर सिएट है। आधिकारिक ब्रॉडकास्टर और आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर की बात करें तो स्टार स्पोर्ट और डिज्नी हॉटस्टार ने इसे हासिल किया है।

यदि हम ब्रॉडकास्ट प्रायोजकों का उल्लेख करते हैं, तो ड्रीम 11, जस्ट डायल, फोन पे और बायजू का सह-प्रस्तुतिकरण है और यदि हम एसोसिएट का उल्लेख करते हैं, तो इसमें बिंगो, कमला पसंद, ओपन-एंड फंड, फ्रूटी, एशियन पेंट्स, अमेज़ॅन प्राइम, ग्रो, डेयरी मिल्क, थम्स अप और VI जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

Q 1. मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?

Ans. आईपीएल २०२१ के बचे हुए मैच, स्टार स्पोर्ट चैनल और हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे।

Q 2. मोबाइल पर आईपीएल कैसे देखें?

Ans. बहुत आसानी से आप फ्री में मोबाइल पर IPL देख सकते है, Hotstar और JioTV  के माध्यम से। JioTV  के लिए जिओ की सिम चाहिए और Hotstar के लिए इसका subscription होना चाहिए।

यह भी पढ़े –