उपहारों में वास्तु का प्रभाव

उपहारों में वास्तु का प्रभाव (Upharon Mein Vastu Ka Prabhav): मधुर ध्वनि की आवाज, धार्मिक धुनों के कैसेट्स, मंत्रोच्चारण करने वाले इलेक्ट्रोनिक्स के सामान, घर को शुभ एवं वास्तु की सकारात्मक ऊर्जाओं से भरते हैं –

उपहारों में वास्तु का प्रभाव (Upharon Mein Vastu Ka Prabhav)

उपहारों में वास्तु का प्रभाव
Upharon Mein Vastu Ka Prabhav

जानिए वास्तु के अनुसार किसी को क्या उपहार दें?

किसी खास अवसर पर लोगों को उपहार देने का रिवाज काफी पुराना है। जब किसी को उपहार देना हो तो इसके लिए दिमाग को काफी कसरत करना पड़ता है। समझ में नहीं आता कि क्या दिया जाए। इस स्थिति में वास्तुशास्त्र और फेंगशुई से जुड़ी हुई चीजों का चुनाव आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। ये सभी उपहार घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

इनमें प्रमुख हैं, क्रिस्टल, पीतल, मिट्टी, टेराकोटा आदि के बने शुंभाकर चीजें, जैसे ओम, स्वास्तिक, श्री गणेश जी, मंगल कलश, फेंगशुई चीजें। इन्हें घर के ड्राईंग रूम, पूजा स्थान, मुख्य प्रवेश द्वार आदि स्थानों पर रखने से शुभ परिणाम मिलता है।

इसके अतिरिक्त थ्री-डी वाले चित्र जिन्हें ध्यान केंद्रित करने या मन को एकाग्र करने का साधन भी माना जाता है, भी उपहार स्वरूप दिए जा सकते हैं। इसी तरह लाफिंग बुद्धा या हैप्पी मैन जो कि भवन के प्रवेश द्वार के सामने कुछ इस प्रकार रखा या सजाया जा सकता है कि जिससे हर आने वाले व्यक्ति को यह देख सके।

पढ़ना जारी रखें

वैसे ही, किसी लंबी गैलरी, एक सीध में तीन दरवाजे, भवन के मध्य भाग यानी ब्रह्म स्थान में किसी दीवार, भारी वजन, किचन या टॉयलेट आदि के कारण उत्पन्न वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में विंड चाइम प्रयोग की जा सकती है।

वहीं लाल धागे में बंधे तीन चाइनीज सिक्के धन की देवी को प्रसन्न रखने एवं धन दौलत में बरकत करने के लिए होता है। तीनों चीनी सिक्कों के इस सैट को अपने कैश बॉक्स या तिजोरी अथवा पर्स में रखा जा सकता है। इसी प्रकार क्रिस्टल बॉल या ग्लोब का प्रयोग जीवन में स्थायित्व लाने के लिए किया जाता है।

इसे स्टडी टेबल पर अपनी दाई ओर रखने से एकाग्रता आती है, वहीं बेडरूम की खिड़की या ऐसे ही स्थान जहां से हवा आती हो, पर क्रिस्टल बॉल को लटकाने से पति-पत्नी के संबंधों में प्रगाढ़ता आती है।

इसके अलावा मधुर ध्वनि की आवाज, धार्मिक धुनों के कैसेट्स, मंत्रोच्चारण करने वाले रेसीटेशन इंटस्टूमेंट्स जैसे इलेक्ट्रोनिक्स के सामान आदि भी उपहार में दिए जा सकते हैं। ये सारी वस्तुएं हर किसी के घर को शुभ एवं वास्तु की सकारात्मक ऊर्जाओं से भरते हैं।

यह भी पढ़े – वास्तु शास्त्र के अनुसार जमीन, भूखंडों पर वास्तु का क्या है प्रभाव?

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *