इनकम टैक्स रिटर्न क्या है तथा रिटर्न भरने के लिए क्या क्या चाहिए?  

रिटर्न भरने के लिए क्या क्या चाहिए (Return Bharne Ke Liye Kya Kya Chahiye)? जब पहली बार हम इनकम टैक्स के बारे में सुनते है तो मन में ये सवाल उठता है कि आखिर ये इनकम टैक्स रिटर्न क्या है और इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरा जाता है तथा आयकर रिटर्न भरने के लिए क्या क्या चाहिए और आखिर में एक सवाल और मन में उठता है कि आयकर रिटर्न भरने के फायदे क्या है? तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते है इन सभी सवालो के जवाब –

रिटर्न भरने के लिए क्या क्या चाहिए (Return Bharne Ke Liye Kya Kya Chahiye)?

रिटर्न भरने के लिए क्या क्या चाहिए
Return Bharne Ke Liye Kya Kya Chahiye

इनकम टैक्स रिटर्न क्या है? Income Tax Return kya hai ?

साल भर में एक बार सरकार को अपनी आमदनी-निवेश और खर्च की लिखित जानकारी देने को, आयकर रिटर्न (इनकम टैक्स रिटर्न) भरना कहते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद अगर आप पर टैक्स की देनदारी बनती है तो, आपको टैक्स चुकाना पड़ता है।  

रिटर्न फाइल कैसे करें ?

आयकर रिटर्न भरने के लिए इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद जिस यूजर-आइडी और पासवर्ड से आपने अपना रजिस्ट्रेशन किया है, उससे लॉगइन करने के बाद स्टेप बाई स्टेप अपना डाटा भरना होगा।

रिटर्न भरने के लिए क्या क्या चाहिए? ITR bharne ke liye kya kya chahiye ?

  • पैन (PAN) कार्ड परमानेंट अकाउंट नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • फॉर्म 16
  • फॉर्म 26AS
  • सैलरी स्लिप 
  • बैंक और पोस्ट ऑफिस से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट 
  • टैक्स सेविंग प्रूफ 
  • होम लोन के दस्तावेज

 (नोट: प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इनकम के सोर्स के आधार पर भिन्न – भिन्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।)  

आयकर रिटर्न भरने के फायदे 

अगर आपकी आमदनी टैक्स के अंतर्गत नहीं आती है, यानी जीरो स्लैब के अंतर्गत है, तो भी आपको रिटर्न फाइल करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपका भारत सरकार के पास रिकॉर्ड मैंटेन होता है। जिससे भविष्य में कभी लोन लेने की आवश्यकता होती है, तो वो बहुत ही आसानी से पास हो जाता है। 

नोट: इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े –