राशि अनुसार मंत्र जाप, जाने राशि मंत्र के लाभ
राशि अनुसार मंत्र जाप (Rashi Anusar Mantra Jaap): जब हमे परेशानियां घेर लेती है तब उनसे मुक्ति पाने के लिए हम बहुत सारे माध्यमों से जानकारी लेते है। और ऐसे में कभी कभी उलझन होने लगती है की आख़िर करे तो क्या करे। फिर ज्योतिष के भी उपाय के लिए जानकारी जुटाने लगते है, और बहुत कुछ पढ़ने के बाद फिर सोच में पड़ जाते है कि अब इनमे से कौन सा उपाय करें ? जो हमें हमारी परेशानियों से निकाल सके।
राशि अनुसार मंत्र जाप (Rashi Anusar Mantra Jaap)
तो अब ऐसे में हमें क्या करना चाहिए ? निःसंदेह हमें अब अपनी राशि की तरफ देखना चाहिए जो हमें हमारी मुश्किल समय के चक्रव्यूह से आसानी से बाहर निकाल सकती है।
अगर आपको, अपनी राशि पता है, तो आप अपनी राशि के अनुसार मंत्र का जाप करें। इनके जपने के पश्चात और किसी पूजा या तंत्र की जरूरत नहीं है। चिंता न करे, ये राशि मंत्र अनेक प्रकार के संकटो से मुक्त करके आपको अति शीध्र सफ़ल बना देंगे और आप आर्थिक रूप से संपन्न भी हो जायेंगे।
प्रस्तुत है आपकी राशि के अनुसार अचूक दिव्य मंत्र –
ना पूजा, ना कोई तंत्र, बस जपें यह राशि मंत्र।।
मेष
मंत्र : ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीनारायण नम:
वृषभ
मंत्र : ॐ गौपालायै उत्तर ध्वजाय नम:
मिथुन
मंत्र : ॐ क्लीं कृष्णायै नम:
कर्क
मंत्र : ॐ हिरण्यगर्भायै अव्यक्त रूपिणे नम:
सिंह
मंत्र : ॐ क्लीं ब्रह्मणे जगदाधारायै नम:
कन्या
मंत्र : ॐ नमो प्रीं पीताम्बरायै नम:
तुला
मंत्र : ॐ तत्व निरंजनाय तारक रामायै नम:
वृश्चिक
मंत्र : ॐ नारायणाय सुरसिंहायै नम:
धनु
मंत्र : ॐ श्रीं देवकीकृष्णाय ऊर्ध्वषंतायै नम:
मकर
मंत्र : ॐ श्रीं वत्सलायै नम:
कुंभ
मंत्र : ॐ श्रीं उपेन्द्रायै अच्युताय नम:
मीन
मंत्र : ॐ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नम:
यह भी पढ़े –
- शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के फायदे, शिव को अनाज चढ़ाने के लाभ
- कुंडली से जानें करियर, कुंडली से जानें विद्या-कैरियर के योग
- दिशाशूल क्या है? दिशाशूल के उपाय – किस दिन किस दिशा में ना जाये?
- वास्तु दोष दूर करने वाले पौधे, घर में कौन सा पौधा लगाने से शुभ होता है ?
- घर में दरिद्रता आने के कारण, खास उपाय – घर में कभी गरीबी नहीं आएगी
अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।