मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के उपाय, सितारे भी बनाते हैं तनाव रोगी

मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के उपाय (Mansik Tanav Se Mukti Pane Ke Upay): ग्रहों की दशा खराब हो, तो व्यक्ति चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता । काम होते-होते रुक जाता है। लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिलती। इस तरह की विपरीत परिस्थिति में लोग तनाव में आ जाते हैं। ज्योतिषी इसे ग्रहों के अंतर से पड़ने वाली दशा का फेर बताते हैं –

मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के उपाय (Mansik Tanav Se Mukti Pane Ke Upay)

मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के उपाय
Mansik Tanav Se Mukti Pane Ke Upay

किसी काम में मन नहीं लगना, बार-बार मन में बुरे ख्यालात का आना, अवसाद और तनाव की निशानी है। निराशावादी व्यक्ति अपने साथ-साथ परिवार की परेशानी भी बढ़ा देते हैं। उनका लोगों के प्रति व्यवहार भी बदल जाता है। इन सब के लिए कहीं न कहीं हमारे सितारे भी दोषी हैं। क्योंकि ज्योतिष के मुताबिक, व्यक्ति को निराशावादी व अवसादग्रस्त बनाने में ग्रहों की बड़ी भूमिका होती है।

कुंडली में सूर्य आत्मबल का कारक है जबकि चंद्रमा मन की शक्ति का कारक है। इसी तरह गुरु बुद्धि और ज्ञान का कारक है। यदि किसी की कुंडली में ये तीनों ही ग्रह कमजोर हों, शत्रु पाप प्रभाव में हो तो व्यक्ति घबराने वाला, निराश होने वाला और वास्तविकता से पलायन करने वाला होता है। ऐसी कुंडली में, यदि सूर्य, पर राहु-केतु का प्रभाव हो, चंद्रमा भी शनि से प्रभावित हो तो व्यक्ति वस्तुस्थिति का सामना करने की बजाय उससे. भागना चाहता है। छोटी छोटी बातों पर वे तनाव में आ जाते हैं।

कर्क और मकर लग्न में यदि यह प्रभाव हो तो व्यक्ति तुरंत अवसाद से ग्रस्त हो जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए ज्योतिष में उपाय भी दिए गए हैं। अगर आप भी ऐसी अवस्था से गुजर रहे हैं, तो ग्रह दशा को अनुकूल करने के लिए इन उपायों को जरूर अपनाएं।

उपाय

यदि कुंडली में ये लक्षण प्रकट हो रहे हों तो सूर्य के दर्शन और गायत्री मंत्र का पाठ करें। चंद्रमा को मजबूत करने के लिए सफेद वस्त्रों का प्रयोग करें, घर में माता की सेवा करें, चंद्रमा की रोशनी में ऊं सोमाय नमः का जाप करें। इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है। बृहस्पति को मजबूत करने के लिए माता-पिता, गुरु, गाय और केले के वृक्ष की सेवा करें। मंदिर में जाएं। पुस्तकें पढ़ें व पीली वस्तुओं का उपयोग करें।

यह भी पढ़े – ग्रहों की शांति के उपाय, ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी बनाते हैं बीमार

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *