राहु के अशुभ होने के लक्षण और राहु के उपाय
राहु के लक्षण (Rahu Ke Lakshan): राहु का बुरा असर होता है तो ऐसा होता है – अगर भूलने की बीमारी हो या कोई बात याद न रहें, तो समझें आपकी कुंडली में राहु अशुभ फल देने वाला है।
Rahu Ke Lakshan – राहु के लक्षण और उपाय
लक्षण
अगर राहु अशुभ फल देता है तो व्यक्ति को भूलने की बिमारी हो जाती है। बार-बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगने लगते हैं। धीरे-धीरे स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है। हाथों के नाखूनों में कोई बिमारी हो जाती है। ये सब हैं राहु के अशुभ होने के लक्षण। अगर आपके साथ ऐसा है तो करें ये उपाय –
राहु के उपाय
- नहाने के पानी में गौमूत्र मिलाकर स्नान करें।
- पूरे घर में गौमूत्र छिड़के।
- नदी के बहते जल में साबुत नारियल प्रवाहित करें।
- तांबे के सिक्के नदी में बहाएं।
- चीटियों को आटा और चीनी डालें।
यह भी पढ़े –
- शादी या लाइफ में सक्सेस, इन उपायों से होगी हर इच्छा पूरी
- चींटियों को आटा खिलाने से क्या लाभ, चींटियों को आटा खिलाने से क्या होता है ?
- रावण संहिता के चमत्कार, जो रातोंरात किस्मत बदल देते हैं
- करें कुंडली में अशुभ ग्रह की पहचान, और जानिए अशुभ ग्रह के उपाय
- राशि अनुसार पेड़ की पूजा करने पर कुंडली में स्थित सभी नौ ग्रहों के दोष होते हैं दूर
- गरीबी दूर करने के रामबाण उपाय, राशियों से गरीबी दूर करने के अचूक उपाय
अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।