शक्तिशाली टोटके: पानी के छींटे मारें, बंद हो जाएंगे हिचकी

शक्तिशाली टोटके (Shaktishali Totke): टोना-टोटका तंत्र विज्ञान का एक शब्द है, जिसे सुनते ही कई लोगों में एक अलग तरह का भय घर कर लेता है। टोटका शब्द से हमारे मन में तांत्रिकों एवं उनके द्वारा की जाने वाली तंत्र क्रियाओं का एक वीभत्स रूप अंकित हो जाता है। पर यह सारा डर व्यर्थ है। दरअसल टोटका शब्द का अर्थ होता है व्यक्ति विशेष अथवा उसके परिवार के लाभ के लिए कोई क्रिया करना। 

शक्तिशाली टोटके (Shaktishali Totke)

शक्तिशाली टोटके
Shaktishali Totke

चिरचिटे की जड़ हो या चंदन और सफेद कुत्ते का दांत, हर चीज का टोने-टोटके में अलग-अलग महत्व है। बस आपको इनका उपयोग मालूम होना चाहिए –

प्राचीन टोटके

यह जरूरी नहीं कि इसके अंतर्गत नियमों एवं सामग्रियों का पालन किया ही जाये। हालांकि इससे किसी की भी हानि या लाभ करना संभव होता है। पर सबसे मुख्य बात यह है कि टोने-टोटके के दौरान वस्तु एवं स्थान के चुनाव में सावधानी बरतें। 

  • प्रातः काल दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके हाथ में गुड़ की एक डली लेकर उसे दांत से काटें। इसके बाद आधासीसी का रोगी खा ले, तो ठीक हो जाता है। 
  • रांगे की अंगूठी बाएं हाथ की मध्यमा उंगली में पहनाने से मोटापा कम हो जाता है। 
  • हिचकी आने वाले व्यक्ति के मुंह पर अचानक पानी के छींटे मार देने से भी हिचकी बंद हो जाती है। 
  • जिसे अधिक हिचकियां आ रही हो, उसे यदि अचानक डरा दिया जाए, तो भी हिचकी आनी बंद हो जाती है। 
  • नागफनी की जड़ की माला पहनने से यकृत और प्लीहा तिल्ली-जिगर रोग शीध्र ठीक हो जाता है। 
  • गाय के बाएं सींग की अंगूठी बनवाकर बाएं हाथ की कनिष्ठा उंगली में पहनने से मिर्गी का दौरा कभी नहीं आता।
  • भादो मास के कृष्ण पक्ष में भरणी नक्षत्र हो, उस दिन जल से भरे हुए चार कलश लेकर वन में जाएं और वहां उन कलशों को एकांत में रखकर चुपचाप चले आएं। शेष को वहीं छोड़ दें। खाली कलश को घर के एकांत कोने में रखकर प्रतिदिन उठकर पूजा करें, तो उस व्यक्ति पर लक्ष्मी प्रसन्न होकर उसी के घर में निवास करती हैं। 

पढ़ना जारी रखें

  • गोमूत्र, हरताल, गंधक और विष मिलाकर चूर्ण कर, अग्नि में धूनी देने से सब संकट और विपत्तियां दूर होती है। 
  • माघ मास की पूर्णिमा को अपामार्ग की जड़ लाकर उसे सिर अथवा भुजा में बांधने से सब प्रकार की विपत्तियों से छुटकारा मिलता है। यह प्रयोग 2 बार अवश्य करें। 
  • जंगल में जाकर जिस वृक्ष पर अमरबेल हो, उसकी सात परिक्रमा कर अमरबेल युक्त एक लकड़ी को तोड़ लाएं, फिर उस लकड़ी को धूप देकर जला दें तथा लता को सिरहाने रखकर विचार करते हुए सो जाएं, तो स्वप्न में भविष्य की बात मालूम हो जाती है। 
  • सीपियों की माला बनाकर बच्चों के गले में पहनाने से दांत निकलने में आसानी होती है। 
  • जिस व्यक्ति को बिच्छू ने काटा है, उसे चिरचिटे की जड़ को स्पर्श कराने अथवा दो बार दिखा देने से ही जहर उतर जाता है। 
  • आद्रा नक्षत्र में रीछ की हड्डी के टुकड़े को खेत में गाड़ देने से खेत सूखकर नष्ट हो जाता है। 
  • चंदन, खटमल, भिलार्वा और बायविडंग, अर्जुन वृक्ष के फल व पुष्प, इन सबको बराबर लेकर कूट करके, इस चूर्ण की धूप देने से मच्छर, मक्खी, खटमल, चूहे और सर्प आदि भाग जाते हैं। 
  • त्रिफला, लाख और याक तथा सफेद गुड़ और चंदन, इनको कूट करके धूप देने से घर में से सर्प, बिच्छू भाग जाते हैं। 

पढ़ना जारी रखें

  • बहेड़े का पत्ता तथा सफेद कुत्ते का दांत, इन दोनों को कमर में बांधकर भोजन करने बैठें, तो ज्यादा भोजन करेंगे। 
  • जमीरी निम्बू की छाल, साल्हिक की छाल तथा कुंदरू के बीज, इन सबको शुद्ध घी में मिलाकर खीर बनाकर प्रातः काल खाने से भूख नहीं लगती है। 
  • काली मिर्च पिसी हुई एक भाग, गुड़ एक भाग और दूध दो भाग, इन्हें एक साथ मिलाकर रकाबी में भरकर रख दिया जाए, वहां मक्खी नहीं आती। 
  • क्वाशिया की लकड़ी का चूर्ण 1 लीटर पानी में भिगोकर घंटे भर बाद उसे छानकर पानी में 10 तोले काली मिर्च पीसकर मिला दें। इस पानी को जहां पर रखा जाएगा, वहां मक्खियां नहीं आएंगी। 

यह भी पढ़े – चंदन के फायदे, चमत्कारी गुणों से भरपूर है चंदन की लकड़ी

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *