विघ्न बाधा दूर करने के उपाय: तुलसी पत्ता रोज खाएं, दूर होगी बाधाएं
विघ्न बाधा दूर करने के उपाय (Vighna Badha Dur Karne Ke Upay): जीवन सुखमय हो, इसके लिए हम रोजगार करते हैं। इसके लिए लोग जहां व्यापार करते हैं,वहीं अन्य व्यक्ति नौकरी आदि से जुड़े रहते हैं। पर हर काम में समय-समय पर व्यवधान आते रहते है, जिसका समाधान निकालना मुश्किल प्रतीत होता है।
विघ्न बाधा दूर करने के उपाय (Vighna Badha Dur Karne Ke Upay)
इस परिस्थिति में घर-परिवार का दैनिक जीवन भी परेशानियों से घिर जाता है। पर ऐसा नहीं है कि इन समस्याओं का निदान नहीं है। बल्कि समस्त बाधाओं के निवारण में भी टोने-टोटकों की खासी भूमिका रहती है। इनके प्रयोग में से न सिर्फ सारी बाधाएं दूर होती हैं, बल्कि आने वाली परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। प्रस्तुत है कुछ ऐसे ही उपाय –
काम में रुकावट दूर करने के उपाय
नित्य प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करने से कार्यों में आने वाली सभी बाधाएं नष्ट हो जाती हैं।
गीता के ग्यारहवें अध्याय के 36वें श्लोक को लाल स्याही से लिखकर घर में टांग दें। सभी प्रकार की बाधा दूर हो जाएगी।
अपने दिन का आरंभ करते समय जब आप बाहर निकलें, तो पहले दाया पांव बाहर निकालें। आपके वांछित कार्यों में पूरी सफलता मिलेगी।
घर से निकलते समय कोई मीठा पदार्थ गुड़, शक्कर, मिठाई या शक्कर मिला दही खा लें। कार्यों की बाधा दूर हो जाएगी।
तुलसी के तीन-चार पत्तों को ग्रहण करके घर से बाहर जाने पर भी उस दिन सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
पढ़ना जारी रखें
सुबह गणेशजी को दूर्वा अर्पित करके घर से बाहर जाएं। आपके कार्यों में कोई बाधा नहीं उत्पन्न होगी।
अगर बार-बार कार्य में बाधा आ रही हो, तो घर में श्यामा तुलसी का पौधा लगाएं। संध्याकाल तुलसी के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इस टोटके द्वारा बार-बार आने वाली बाधा से सदैव के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
प्रातः काल भगवती दुर्गा को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं। आपके कार्यों की सभी बाधाएं दूर होंगी।
घर से बाहर निकलते समय जिधर का स्वर चल रहा हो, उसी तरह का पैर पहले बाहर निकालें। कार्य में बाधा नहीं आएगी।
अश्वनी नक्षत्र में पीपल का बांदा लाकर लाल धागे में लपेटकर बाईं भुजा पर बांध लें। मार्ग में आने वाली समस्त बाधाएं खत्म हो जाएंगी।
पढ़ना जारी रखें
किसी कार्य की बाधा समाप्त करने के लिए प्रातः काल सीता एवं हनुमानजी के मंदिर जाएं। दर्शन के बाद सिंदूर लेकर सीता जी के सामने अपनी समस्या कहें। फिर वही सिंदूर उनके चरणों में लगा दें। 9 दिन में कार्यों की बाधा दूर हो जाएगी।
हल्दी और चावल को पीसकर उसके घोल से घर के प्रवेशद्वार पर ॐ लिख दें। आपका घर सभी बाधाओं से सुरक्षित रहेगा।
सफेद कपड़े की ध्वजा को पीपल के वृक्ष पर लगाने से व्यवसाय में स्थिरता आती है तथा समस्त बाधाएं दूर होती हैं।
घर से निकलते समय एक सिक्का हाथ में ले लें। उसे भिखारी को देने से भी बाधाएं दूर होती हैं।
21 दिनों तक भगवती दुर्गा को लाल पुष्प चढ़ाकर धूप-दीप जलाकर 108 दुर्गा के बीज मंत्र का जाप करें, समस्याएं जल्द ही दूर होंगी।
पढ़ना जारी रखें
प्रातः काल दीपक जलाकर उसमें दो अखंडित लौंग डाल दें। उसके बाद घर से प्रस्थान करें। आपके कार्यों में आने वाली बाधा नष्ट हो जाएगी।
शनिवार के दिन सरसों का तेल तथा काली उड़द का दान करें। कार्यों की समस्त बाधाएं दूर होंगी।
सायंकाल स्नानादि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहनकर किसी पवित्र बर्तन में गाय का आधा लीटर कच्चा दूध ले आयें। फिर इस दूध में 21 बूंद शहद डालकर घर में छिड़क दें। समस्त प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएंगी।
बुधवार को स्नान करने के बाद गणपति की मूर्ति या चित्र की स्थापना करके उसका सामान्य पूजन करें। इसके बाद ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का 21 दिनों तक सवा लाख बार जाप करें। साधना समाप्त होने पर किसी ब्राह्मण-पुत्र या कुंवारी कन्या को भोजन कराकर उसे दक्षिणा एवं वस्त्र आदि भेंट स्वरूप प्रदान करें। गणपति का विग्रह या मूर्ति अपने पूजा स्थान में रख दें। आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़े – ग्रामीण शाबर मंत्र, तो हनुमान जी को लड्डू और पान चढ़ाएं
अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।