चाहिए हर समस्या का समाधान, तो ब्राह्मणों को कराएं भोजन 

चाहिए हर समस्या का समाधान (Chahiye Har Samasya Ka Samadhan): रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ न कुछ बाधाएं तो आती ही रहती है। कुछ ऐसी ही समस्याओं के लिए तंत्रशास्त्र में टोटके बताए गए हैं, जिनको आजमाकर आप अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं।

चाहिए हर समस्या का समाधान (Chahiye Har Samasya Ka Samadhan)

चाहिए हर समस्या का समाधान
Chahiye Har Samasya Ka Samadhan

हर समस्या का समाधान

  • भवन निर्माण से पहले भूखंड पर पांच ब्राह्मणों को भोजन करना बहुत शुभ होता है। इससे घर में धन, ऐश्वर्य व सुखों का वास होता है। बच्चे भी संस्कारी और आज्ञाकारी होते हैं।
  • यदि जीवन समस्याओं व दुखों से भरा हो, तो सौ ग्राम साबुत चावल किसी तालाब में डाल दें। इससे लाभ होता है।
  • यदि जमीन जायदाद लाख कोशिशों के बावजूद अधिक दामों में न बिक पा रहा हो, तो कभी-कभी चाय की पत्ती जमादार (सफाई वाले) को दें। चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें और चांदी के गिलास में ही पानी पीएं। हमेशा सफेद टोपी पहनें। संपत्ति अधिक दामों में बिक जाएंगी।
  • राहु ग्रह की अशुभता दूर करनी हो, तो भगवती काली की उपासना करें। चांदी की चेन गलें में पहनें और कुत्तों को रोटी अवश्य खिलाएं। इसके अलावा गरीबों को सूजी का हलवा अपने हाथ से बांटें, इससे कष्ट दूर होगा।
  • यदि व्यवसाय या रोजगार में किसी तरह की बाधा आ रही हो, तो दस अंधों को भोजन कराएं और गुलाब जामुन खिलाएं। अपने माता-पिता की सेवा करें।
  • मानसिक अशांति के लिए प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और उनका स्मरण करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से उपाय शुरू करें। सोते वक्त एक छोटा सा चाकू सिरहाने के नीचे रखें। जिस कमरे में सोते हों, कपूर का लैंप जलाएं। समस्या का समाधान हो जाता है। 

यह भी पढ़े – मोर पंख के टोटके, घर लाएं मोर का पंख मिलेगी दुर्भाग्य से मुक्ति

अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *