आज के उपाय टोटके, विद्या में आती हो बाधा तो गणेश जी को चढ़ाएं केला

आज के उपाय टोटके (Aaj ke upay totke): टोने-टोटकों का आधार भले ही काफी पुराना और पारंपरिक रहा हो, लेकिन आज भी लोग इसे मानते हैं। शायद यही वजह है कि कुछ लोग छोटी-छोटी समस्याओं के लिए इन रामबाण टोटके को इच्छापूर्ति टोटका के रूप में कारगर मानते हैं और आजमाते भी हैं –

आज के उपाय टोटके (Aaj ke upay totke)

आज के उपाय टोटके
Aaj ke upay totke

जीवन की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए घर के बड़े बुजुर्ग छोटे-मोटे घरेलू उपाय किया करते थे जिन्हें टोटका कहा जाता था। कुछ इसी तरह का आजमाए हुए अच्छे दिन लाने के उपाय यहां दिए जा रहे हैं। 

पढ़ाई में मन लगाने के टोटके

यदि पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान आ रहा हो या बच्चा पढ़ने से भाग रहा हो तो इस विघ्न को दूर करने के लिए मंदिर में सफेद काले कंबल और धार्मिक पुस्तकों का दान करें। 40 दिन तक प्रतिदिन एक अकेला गणेश जी के मंदिर में चढ़ाएं। इसका अवश्य लाभ मिलेगा। 

परीक्षा में सफलता के टोटके

परीक्षा में सफलता चाहिए तो परीक्षा भवन में प्रवेश करते समय भगवान राम का अवश्य ध्यान करें और निम्नलिखित मंत्र का 11 बार जप करें। प्रविसि नगर कीजै सब काजा। हृदय राखि  कौशलपुर राजा॥

यह बहुत प्रभावी टोटका है, यदि श्रद्धा पूर्वक किया जाए तो अत्यंत चमत्कारिक परिणाम देता है। 

शीघ्र विवाह के अचूक टोटके

यदि विवाह में बहुत विलंब हो रहा हो तो मंदिर के प्रांगण में अनार का वृक्ष लगाएं और रोज उसे जल से सींचे।  कच्चा दूध और जल मिलाकर प्रतिदिन शिवलिंग पर चढ़ाएं। प्रतिदिन गाय को चारा या हरा पालक खिलायें।   इससे शीघ्र विवाह का योग बनता है और मनपसंद वर की प्राप्ति होती है। 

100 ग्राम चावल 43 दिन तक प्रतिदिन किसी नदी या नहर में डालें। कष्ट दूर हो जाएंगे। 

विवाह के कई वर्षों बाद भी यदि संतान न हो तो जमादार को सप्ताह में 1 किलो मूली का दान देते रहे। यह टोटका किसी भी दिन सूर्यास्त से पूर्व करना है। शाकाहारी भोजन ग्रहण करें। इसके अलावा हरिवंश पुराण का पाठ प्रतिदिन करें। महीने में एक बार किसी पंडित से घर में गायत्री का हवन करवाएं। गोद शीध्र भरेगी। 

कर्ज से मुक्ति पाने के उपाय

कर्ज से मुक्ति के लिए चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने साथ रखें। 4 किलो सफेद मूली बहते पानी में बहाएं। कुआं, झील, टैंक या तालाब में नहीं। अपने भोजन में से कुछ हिस्सा प्रतिदिन गाय, कुत्ते और कौए को दें। प्रयोग के दौरान हरे रंग से परहेज करें। इससे कर्ज से छुटकारा मिल

दो अलग-अलग दुकानों से एक-एक आम खरीदें और दोनों को एक साथ बहती नदी में प्रवाहित करें। यह  टोटका, शुक्ल पक्ष के बुधवार को करें। चांदी की चेन गले में पहनें, आर्थिक संकट दूर होगा। 

चिड़ियों को सात प्रकार के अनाज नियमित रूप से डालें। आप चाहें तो इसका चूर्ण भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे नौकरी में तरक्की की संभावना बनती है। बिजनेस में अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा हो तो इस प्रयोग को करने से लाभ मिलता है। 

कार्य में सफलता के टोटके 

कहीं जाते समय घर से निकलने से पूर्व ही अपने हाथ में रोटी लें। मार्ग में जहां भी कौए दिखाई दें,  वहां उस रोटी को टकड़े कर डाल दें और आगे बढ़ जाए। पीछे मुड़कर न देखें। कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी। 

“हीं अमुकं वे वशमाय स्वाहा “ इस मंत्र को सबसे पहले 1000 बार जपें तथा रोली, चंदन, गोरोचन एवं कपूर सामने पूजा में रखें। उस पर हाथ रखें और जप करें। फिर सब सामग्री को गाय के दूध में घिसकर, तिलक लगा कर घर से निकले। जिस कार्य के लिए आप बाहर जा रहे हैं, आपका वह कार्य अवश्य सिद्ध होगा। यह बड़ा ही प्रभावी मंत्र है। अमुकं के स्थान पर जिस व्यक्ति से कार्य लेना हो, उसके नाम का उच्चारण करें। 

मनमुटाव दूर करने का उपाय

भाई भाई मे अनबन रहती हो तो मंदिर के पास नीम का वृक्ष लगाएं और प्रतिदिन उसकी सेवा करें। घर में ऊंट और हाथी के खिलौने न रखें। मंगलवार को हनुमान जी को प्रसाद और सिंदूर चढ़ाएं। धीरे-धीरे स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी। 

बीमारी दूर करने के टोटके

यदि स्वास्थ्य खराब रहता हो तो किसी क़ब्र या दरगाह पर सूर्यास्त के पश्चात तेल का दीपक और मोगरे की अगरबत्ती जलाएं और पांच बताशे रखें। मन ही मन प्रार्थना करें और वापस आते वक्त मुड़ कर न देखें। स्वास्थ्य अनुकूल होने लगेगा। ध्यान रखें इस टोटके को शुक्रवार के दिन ही शुरू करना है।

यह भी पढ़े – संतान प्राप्ति के टोटके, लाल किताब में संतान सुख के उपाय

अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *