क्रोध से बचने का उपाय, सुखी जीवन चाहिए तो क्रोध से बचें

क्रोध से बचने का उपाय (Krodh Se Bachne Ke Upay): क्रोध से व्यक्ति का विवेक नष्ट हो जाता है। क्रोध से अंधा व्यक्ति सत्य, शील एवं विनय का विनाश का डालता है। उसकी सोच समझ कर कार्य करने की प्रवृत्ति नष्ट हो जाती है। इस कारण द्वेष भाव का विकास एवं विस्तार होता है। इसलिए ज्योतिष में क्रोध पर काबू पाने के लिए कुछ कारगर उपाय बताए गए हैं –

क्रोध से बचने का उपाय (Krodh Se Bachne Ke Upay)

क्रोध से बचने का उपाय
Krodh Se Bachne Ke Upay

क्रोध मानव का सबसे बड़ा शत्रु है। क्रोध जब अपनी चरमावस्था पर होता है, तो संबंध विच्छेद का कारण भी बन जाता है। चाहें वह संबंध पति-पत्नी का हो, पिता- पुत्र का है या साझेदार का हो। क्रोध सारे रिश्तों में कड़वाहट घोल देता है। ज्योतिष की माने तो इन सब के पीछे ग्रहों का ही हाथ होता है। यदि कुंडली में ग्रह नीच हो तो वह क्रोध का कारण बन जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में क्रोध के कारण और निवारण इस प्रकार बताए गए हैं –

  • चंद्रमा को बुद्धि, विवेक तथा वाणी का कारक बताया गया है। यदि यह अनुकूल नहीं है तो भी वाणों प्रभावित होती है। आदमी बात-बात पर गुस्सा करने लगता है। वहीं गुरु को ज्ञान का कारक माना है। जब ये ग्रह किसी अशुभ प्रभाव में होते हैं, तो बुद्धि अंधकारमय तथा वाणी विषाक्त होती है।
  • इसी तरह मंगल को हिम्मत का तथा सूर्य को शक्ति का कारक माना जाता है। इनसे निर्मित अशुभ योगों से हिम्मत दुस्साहस में तथा शक्ति क्रोध में बदल जाती है। जिससे जातक को अपने आप पर नियंत्रण नहीं रह पाता। गुस्से में वह अपना आपा खो जाता है।

जिन लोगों को गुस्सा बहुत आता हो, उनको ज्योतिषी की सलाह पर उचित उपाय करना चाहिए।

यहां कुछ ऐसे ही उपाय दिए जा रहे हैं –

  • यदि चंद्रमा के कारण मन विचलित रहता हो तो चांदी की चंद्राकृति के मध्य मोती जड़वाकर लॉकेट के रूप में धारण करें। आप चाहें तो अंगूठी भी पहन सकते हैं।
  • पूर्व और दक्षिण के बीच का कोना यानी आग्नेय कोण में सोने से भी मस्तिष्क प्रभावित होता है। इसलिए इस दिशा में भी नहीं सोएं।
  • किसी भी महीने के अमावस्या तिथि को विधिवत पूजा करने के बाद पितरों के नाम गायत्री मंत्र का जप करें। इससे क्रोध पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
  • क्रोध के निवारण हेतु आप चाहे तो 21 दिन तक शुक्ल पक्ष के सोमवार से लेकर नित्य ॐ जूं सः मंत्र का शिवालय में बैठकर 11 माला जपें।

इस तरह आप छोटे से उपाय को अपनाकर अपने  क्रोध पर काबू पा सकते हैं।

यह भी पढ़े – ग्रहों की शांति के उपाय, ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी बनाते हैं बीमार

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *