भूमि प्राप्ति के उपाय, घर चाहिए तो मां लक्ष्मी को पीला फूल चढ़ाएं

भूमि प्राप्ति के उपाय (Bhumi Prapti Ke Upay): पूरे सावन महीने में प्रतिदिन 108 बेलपत्रों पर चंदन से ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र लिखें। फिर इसी मंत्र का उच्चारण करते हुए 1-1 बेलपत्र शिवजी पर चढ़ाते जाएं। ऐसा 31 दिनों तक करें। इससे शीघ्र ही अचल संपत्ति प्राप्त करने की अभिलाषा पूर्ण हो जाएगी – 

भूमि प्राप्ति के उपाय (Bhumi Prapti Ke Upay)

भूमि प्राप्ति के उपाय
Bhumi Prapti Ke Upay

घर बनाने के उपाय

रोटी, कपड़ा और मकान, इन तीन चीजों को मुख्य आवश्यकताओं में शामिल किया गया है। जिन्हें पाने के लिए मनुष्य आजीवन कार्यरत रहता है। ऐसे में कुछ लोगों को रोटी व कपड़ा नसीब तो हो जाता है, लेकिन घर की प्राप्ति नहीं हो पाती। लेकिन अब इसके लिए आपको चिंतित या परेशान नहीं होना पड़ेगा। विभिन्न प्राचीन ग्रंथों में मकान आदि अचल संपत्ति प्राप्त करने के भी उपाय बताए गए हैं। आप भी इन्हें आजमा सकते हैं –

● किसी महीने के शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन पीपल के पांच पत्तों को चंदन से रंग कर, बहते जल में प्रवाहित कर दें। यह प्रयोग कुछ दिनों तक निरंतर करने से अचल संपत्ति प्राप्त हो जाती है।

● शुक्ल पक्ष में हस्त नक्षत्र के दिन अनार का पौधा अपने निवास स्थान पर रोपित करने से निजी भूमि या मकान प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।

● प्रत्येक शुक्रवार को किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराते रहने से भी अचल संपत्ति की प्राप्ति होती है।

● काली हल्दी को सिंदूर और धूप देकर लाल वस्त्र में लपेटकर सिक्के के साथ धन स्थान पर रख दें। शीघ्र ही आप अचल संपत्ति के स्वामी बन जाएंगे।

● प्रत्येक मंगलवार को पीपल के एक पत्ते पर ‘राम’ लिखकर और उस पर कोई मिष्ठान रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से घर की इच्छा पूरी होती है।

● अमावस्या के दिन पूरे घर की सफाई करके घर के मंदिर में धूप-दीप जलाएं। में अचल संपत्ति प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाएगी। 

● प्रत्येक गुरुवार को जल में पुष्प, कुमकुम तथा साबुत चावल डालकर बरगद के वृक्ष की जड़ में डालने से भूमि का लाभ अवश्य होता है।

पढ़ना जारी रखें

● प्रतिदिन दो पीले पुष्प श्री महालक्ष्मी को अर्पित करें। इससे घर की इच्छा पूरी तो होती ही है साथ में घर में सुख-समृद्धि भी आती है।

● कस्तूरी को चमकीले पीले वस्त्र में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखने से सुख समृद्धि वृद्धि होकर अचल संपत्ति प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होता है।

● एक नारियल पर काला धागा लपेटकर उसे सारा दिन पूजा स्थान पर रखकर सायंकाल जला दें। ऐसा 9 दिनों तक करने से मकान आदि खरीदने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

● काली गाय के गोबर का एक छोटा-सा दीपक बनाकर उसमें पुराने गुड़ की डली के साथ मीठा तेल डाल दें। फिर उस दीपक को जलाकर घर के मुख्य द्वार के मध्य में रख दें। इस प्रयोग से भी अचल संपत्ति प्राप्त करने का अवसर आता है।

● अशोक वृक्ष की जड़ का एक छोटा-सा टुकड़ा घर के किसी भी पवित्र स्थान पर रखकर उसे प्रतिदिन सायंकाल धूप-दीप दिखाएं। इससे भी धन की प्राप्ति होती है।

● प्रतिदिन प्रातःकाल थोड़े से काले तिल को घर की छत पर बिखेरने से मकान खरीदने की संभावना बढ़ जाती है।

● सात अभिमंत्रित गोमती चक्रों और काली हल्दी को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी आदि में रखने से धन की प्राप्ति होती है। 

यह भी पढ़े – ग्रामीण शाबर मंत्र, तो हनुमान जी को लड्डू और पान चढ़ाएं

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *