Earthquake News: लखनऊ समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.2

Earthquake News: सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1:16 बजे अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि झटका इतना जोरदार था कि घरों में रखे कूलर और फ्रिज कुछ देर के लिए हिल गए। कल उत्तराखंड में भी भूकंप आया था।

Earthquake News: लखनऊ समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके

Earthquake News

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और सीतापुर समेत कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1.16 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई पर था।

हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। झटके से लोग जाग गए और लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं जन्माष्टमी मनाने वाले लोग भी दहशत में पंडालों से बाहर आ गए। लोगों के मुताबिक झटका इतना जोरदार था कि घरों में रखा कूलर, फ्रिज समेत कई सामान काफी देर तक हिलता रहा। 

लखनऊ के आस-पास महसूस किए गए भूकंप के झटके

कान्हा के जन्म लेते ही सीतापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1:16 बजे अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि झटका इतना जोरदार था कि घरों में रखे कूलर और फ्रिज कुछ देर के लिए हिल गए। कुछ ही देर में सभी रिश्तेदारों और रिश्तेदारों के पास इधर-उधर से फोन आने लगे। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ देर तक रहे। इसके बाद वह शांत हो गया। इस वजह से काफी देर तक लोग जागते रहे।

यह भी पढ़े – eKYC PM Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए, जल्दी कराना होगा ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *