बालतोड़ ठीक करने के घरेलू उपाय। बालतोड़ इन उपायों से हो जायेगा ठीक, जान लें बालतोड़ के लक्षण

बालतोड़ ठीक करने के घरेलू उपाय (Baltod Thik Karne Ke Upay): कई बार छोटी से छोटी बात भी बहुत दर्दनाक हो जाती है। अक्सर आपने देखा होगा कि अगर खींचकर शरीर के बाल टूट जाते हैं तो एक छोटा सा दाना होता है जो बाद में बहुत बड़ा हो जाता है, इस समस्या को बालतोड़ कहते हैं, ऐसे में काफी दर्द सहना पड़ता है।

बालतोड़ ठीक करने के घरेलू उपाय (Baltod Thik Karne Ke Upay)

बालतोड़ ठीक करने के घरेलू उपाय
Baltod Thik Karne Ke Upay

यह भी पढ़े – लौंग और दूध के फायदे, दूध में मिला दें मात्र 2 लौंग और फिर देखें इसका कमाल

क्या है बालतोड़ ? 

यह एक प्रकार का त्वचा संक्रमण है, जो बालों के रोम में विकसित होता है। यह आमतौर पर मुंहासों के समान दिखता है, जो लाल रंग के फोड़े के रूप में होता है। हथेलियों और तलवों को छोड़कर, बालतोड़ कहीं भी त्वचा पर हो सकते हैं।

1. बालतोड़ के लक्षण

यह इन लक्षणों के प्रकट होने से पहचाना जा सकता है –

  •     त्वचा पर मटर के आकार का फोड़ा
  •     सफेद या पीले मवाद से भरे फोड़े
  •     त्वचा के अन्य भागों में फोड़े
  •     फोड़े से मवाद निकलना

2. बालतोड़ के कारण

यह समस्या मुख्य रूप से स्टैफिलोकॉकस ऑरियस नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। इसके अलावा यह त्वचा की सतह पर पाए जाने वाले अन्य प्रकार के बैक्टीरिया या फंगस के कारण भी हो सकता है। और बालतोड़ निम्नलिखित कारणों से भी हो सकता है –

  •     त्वचा की अनुचित देखभाल
  •     बाल टूटने से 
  •     वैक्सिंग या शेविंग
  •     तंग कपड़े पहननें से 

यह भी पढ़े – मुंह से बदबू आने के कारण और उपाय, अपनाये ये आसान उपाय और पाए आराम

बालतोड़ के घरेलू उपाय

बालतोड़ से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय –

  • पीपल की छाल को पानी में मिलाकर पीस लें और इस लेप को लगाने से कुछ ही दिनों में बालतोड़ ठीक हो जाता है या फिर नीम की पत्तियों को पीसकर लगाने से भी बालतोड़ में आराम मिलता है।
  • देसी घी में 1 चम्मच मैदा मिलाकर धीमी आंच पर पका लें और इसका लेप बन जाने के बाद सोते समय बालतोड़ की जगह पर बांधने से, दो दिन में बालतोड़ ठीक हो जाता है।
  • मेंहदी के चूर्ण को भिगोकर गाढ़ा लेप सुबह-शाम बालतोड़ वाली जगह पर लगाने से जल्दी ठीक हो जाता हैं।
  • हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर हल्का गर्म करके बालतोड़ वाले स्थान पर लगाने से शीघ्र लाभ होता है।
  • बालतोड़ पर हल्के से दबा कर कील निकाल लें, थोड़ा दर्द जरूर होता है, लेकिन कील आसानी से निकल जाती है। फिर उस जगह पर हल्दी लगाएं। 
  • मैदे में रुई को 15 से 20 मिनट तक भिगो दें और रुई को निचोड़कर बालतोड़ वाले जगह पर बांध दें, इससे यह रोग 3 दिन में ठीक हो जाता है।

यह एक ऐसी समस्या है जो फुंसी से फोड़े का रूप ले लेती है। अगर बालतोड़ का समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह समस्या गंभीर हो सकती है। ऐसे में अगर आप बालतोड़ के असहनीय दर्द से बचना चाहते हैं तो समय रहते इसकी पहचान कर इसका इलाज करें। वहीं अगर एक से तीन हफ्ते में यह ठीक नहीं होता है तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़े – खुजली के घरेलू उपचार । इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं और पाएं खुजली से छुटकारा

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *