सुख शांति के उपाय, तो ऐसे आएगी घर में सुख-शांति

सुख शांति के उपाय (Sukh Shanti Ke Upay): सुख-शांति और समृद्धि की कामना सभी को होती है। यदि परिवार में सुख-समृद्धि न हो तो जीवन कष्टप्रद् हो जाता है। लाख प्रयत्नों के बावजूद व्यक्ति अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाता है। ऐसे में टोने-टोटके महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके उपयोग से जहां घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है, वहीं समाज में मान-सम्मान भी मिलता है। प्रस्तुत है शीघ्र प्रभावी और कुछ उपयोगी टोने-टोटके, इन्हें अपनाकर आप भी सुख-शांतिपूर्ण जीवन बिता सकते हैं –

सुख शांति के उपाय (Sukh Shanti Ke Upay)

सुख शांति के उपाय
Sukh Shanti Ke Upay

सुख शांति के टोटके

  • प्रातःकाल थोड़े-से काले तिल लेकर घर की छत पर बिखेर दें। परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।
  • गाय के गोबर का एक छोटा-सा दीपक बनाकर उसमें पुराने गुड़ और मीठा तेल डालें। फिर ज्योति जलाकर उसे घर के मुख्य द्वार के मध्य में रख दें।
  • शनिवार के दिन नाव की कील घर के मुख्य द्वार पर लगाएं।
  • एक नारियल पर काला धागा लपेटकर उसे सारा दिन पूजा स्थान पर रख दें। सायंकाल उसे धागे सहित जला दें। इस प्रयोग को नौ दिनों तक करें। इससे घर में सुख-समृद्धि का वातावरण दिखाई देगा।
  • चीनी से बने शिवलिंग की पूजा करने से भी सुख-समृद्धि बनी रहती हैं। 
  • नियमित रूप से गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से सुख समृद्धि आती है।

मुख्य द्वार के सामने आईना, न लगाएं

  • वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार घर की साज सज्जा कराने से निश्चित ही शुभ फल प्राप्त होता है। क्योंकि वास्तु मुताबिक रखी चीजों का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव होता है। इसलिए घर की साज-सजावट करते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें।
  • मुख्य द्वार के पास पानी होना बहुत ही मंगलकारी माना गया है। विशेष रूप से ये उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व दिशा के द्वार के लिए बहुत उपयोगी माना गया है। पानी के पात्र को द्वार के बाई ओर रखना चाहिए न कि दाई ओर। यानी जब आप घर के अंदर खड़े हों और बाहर की ओर देख रहे हों, तो पानी का पात्र आपकी बाई ओर स्थित होना चाहिए।
  • पानी का पात्र मछलीघर, फव्वारा या पानी के चित्र के रूप में भी हो सकता है। द्वार के दाईं ओर पानी रखने से घर का पुरुष किसी अन्य महिला के प्रति आकर्षित हो सकता है और आपके वैवाहिक जीवन में दरार पड़ सकती है। द्वार के दोनों ओर कभी भी पानी का पात्र न रखें, क्योंकि ये दोनों आंखों में आंसू लाने के समान है।
  • मुख्य द्वार के सामने अंदर की तरफ आईना लगाना गलत है। ऐसा करने पर घर के अंदर प्रवेश करने वाली ऊर्जा परावर्तित होकर द्वार से बाहर निकल जाती है। दीवार पर ऊपर से नीचे तक गहराई का आभास देने वाला कोई प्राकृतिक दृश्य चित्र लगाएं। यह जंगल में दूर-दूर  तक दिखाई देने वाली सड़क या पगडंडी का कोई दृश्य चित्र भी हो सकता है।

यह भी पढ़े – ग्रामीण शाबर मंत्र, तो हनुमान जी को लड्डू और पान चढ़ाएं

अस्वीकरण – लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। Mandnam.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *