कामशक्ति बढ़ाने के कुछ अचूक टोटके और उपाय, स्टेमिना बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय
आज आपको कामशक्ति बढ़ाने के उपाय (Kam Shakti Badhane Ke Upay) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन उपायों को अपनाकर आप भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे पुरुषों में यौन शक्ति में कमी आने लगती है, फिर वो पौरुष शक्ति बढ़ाने की दवा की ओर आकर्षित होने लगते है। परन्तु गलत आदतों की वजह से आज का युवा भी इसकी गिरफ़्त में आने लगा है तो चलिए बिना देर किये यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय के बारे में जानते है जो पुरुषों में पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का बहुत ही बेहतरीन उदाहरण है।
Kam Shakti Badhane Ke Upay – कामशक्ति बढ़ाने के उपाय
यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय
1- सुबह सूर्योदय से पहले टहलने जाएं और अपने साथ बताशा भी ले जाएं। जहां भी बरगद का पेड़ दिखे, उसकी शाखा तोड़ दें और उसे तोड़ते समय जो दूध निकले उसकी कुछ बूंदें बताशे गिराके खाएं। ऐसा नियमित रूप से डेढ़ महीने तक करें। इस प्रयोग से वीर्य संबंधी सभी विकार दूर हो जाएंगे। इससे आपको नवीन पौरूसत्व का अनुभव होगा। शीघ्रपतन, स्वप्न दोष, वीर्य का हल्का या पतला होना, लिंग में उत्तेजना न होना और संभोग के दौरान ढीला या मुरझाया हुआ लिंग, सेक्स में रुचि की कमी आदि समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए यह एक अति-शक्तिशाली तरकीब है।
2- पान में तुलसी की जड़ और जिमिंकंद दोनों खाने से संभोग की अवधि अपेक्षा से अधिक लंबी हो जाती है।
3- मरे हुए ऊंट की हड्डी में छेद करके, सिर से बांधकर, टोपी आदि में रखकर या पलंग के पांव की ओर बांधने से स्खलन में देरी होती है।
4- लटजीरा की जड़ को किसी भी शुभ नक्षत्र में लाकर भस्म बना लें और प्रतिदिन गाय के दूध के साथ इसका सेवन करें। इसके प्रयोग से वीर्य गाढ़ा हो जाता है। पौरुष की शक्ति बढ़ती है और संभोग लंबे समय तक खिंचता है।
यौन शक्ति बढ़ाने के उपाय
यह भी पढ़े – ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए योग – सिर्फ 15 दिनों में ब्रेस्ट साइज बढ़ाने का आसान और प्राकृतिक तरीका
5- महुआ का बांदा विशाखा नक्षत्र में लाकर गले में धारण करने से पुरुष शक्ति में वृद्धि होती है।
6- अगर फिटकरी की डली कमर में बांधकर किया जाए तो सहवास लंबे समय तक चलता है।
7- जिस व्यक्ति की पत्नी बहुत कामुक हो और उसके सामने पति खुद कमजोर हो तो उसे आम के पेड़ की जड़ को उसके कमर में बांधकर संभोग करना चाहिए। इस क्रिया से वह अपनी पत्नी को पूर्ण रूप से संतुष्ट करने में सक्षम होगा। पत्नी भी उसकी प्रेमी बनी रहेगी।
8- संभोग के बाद जो पुरुष अपने बाएं हाथ से महिला के बाएं पैर के तलवे पर अपने वीर्य का लेप करता है वह हमेशा महिला पर हावी रहता है और महिला उसके पुरुषत्व पर हारकर उसकी सेवा करती है।
यह भी पढ़े – शीघ्रपतन का प्राकृतिक इलाज – बिस्तर पर लंबे समय तक टिके रहने के 5 अचूक तरीके
अस्वीकरण – इस लेख में दी गई जानकारियों पर Mandnam.com यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले, कृपया संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।