बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन का भविष्य क्या है ?

बिटकॉइन क्या है(bitcoin kya hai)? बिटकॉइन का भविष्य क्या है ? क्रिप्टो करेंसी क्या है ?
आज ज़माना क्रिप्‍टोकरेंसी का हैं, जैसे बिटकॉइन, लाइटकॉइन, इथीरियम और जेडकैश ये मुख्य रूप से प्रचलित है। लेकिन बिटकॉइन क्रिप्‍टोकरेंसी में टॉप पर है, तो आज हम जानेंगे क्रिप्टो करेंसी क्या है, बिटकॉइन क्‍या है, बिटकॉइन का भविष्य क्या है और इसके दाम में उछाल के कारण क्‍या है?

बिटकॉइन क्या है(bitcoin kya hai)?

बिटकॉइन क्या है(bitcoin kya hai)?cryptocurrency kya hai?

क्रिप्टो करेंसी क्या है ? 

भले ही लोग  क्रिप्टो करेंसी के बारे में ना जानते हो, लेकिन बिटकॉइन के बारे में सभी लोग जानते हैं। बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है जिसका प्रयोग ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है।

जो कि इनक्रिप्टेड यानी कोडेड होती है, इसलिए इन डिजिटल मुद्राओं को क्रिप्टोकरेंसी कहा जाता है।

बिटकॉइन क्या है?

बिटकॉइन एक ऐसे इंसान, सातोशी नकामोतो के दिमाग की उपज है, जो एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है। यह एक ऐसी करेंसी सिस्टम है, जो ब्लॉकचैन प्रणाली पर काम करती हैं। जिसका भौतिक तौर पर ना तो कोई अस्तित्व है, ना ही यह किसी केन्द्रीय बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त है और ना ही इसे आप अपने हाथों में लेकर रुपयों की तरह गिन सकते हैं।

लेकिन यह दुनिया की पहली सफल आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) है, तथा पूर्णरूपेण विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा है।

बिटकॉइन का भविष्य

पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में डिजिटल मुद्राओं की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है । लेकिन इनका नियंत्रण किसी केंद्रीय बैंक के पास न होने से, ज्यादातर देशों की सरकारें या तो इन्हें ग़ैर-कानूनी मानती हैं या इन्हें किसी न किसी रूप में नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं। 

क्योकि विश्व भर में मुद्राओं का नियंत्रण उस देश के केंद्रीय बैंक करते हैं, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी का नियंत्रण इन्हें खरीद-बिक्री करने वाले लोगों के हाथों में सम्मिलित रूप से होता है।

दाम में उछाल के कारण

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का बड़ा निवेश।

और एलन मस्क का यह कहना कि भविष्य में उनकी कंपनी अपनी कारों का पेमेंट बिटकॉइन में लेगी।

बस इस खबर ने बिटकॉइन की कीमत को आसमान पर पहुँचा दिया।

यह भी पढ़े –